महंगाई के चलते टमाटर और प्याज ने रुलाया, जानिए क्या हैं फल-सब्जी के फुटकर भाव
देहरादून में फल-सब्जियों के दाम पिछले एक माह से घटने का नाम नहीं ले रहें हैं। टमाटर के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई हैं, जबकि प्याज समेत अन्य सब्जियां खरीदने में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं। नई फसल में देरी होने के कारण प्याज और टमाटर की उपलब्धता में कमीं आ गई है। हालात यह हैं कि अनार और टमाटर एक ही दाम पर बिक रहे हैं और आलू-प्याज समेत मौसमी सब्जियां भी बजट से बाहर होती नजर आ रही हैं।
दून के फुटकर बाजारों में फल-सब्जी के दाम काफी लंबे समय से बढ़े हुए हैं। निरंजनपुर मंडी में फल-सब्जियों की आवक में सुधार हो चुका है, लेकिन मांग ज्यादा होने की वजह से दाम अभी भी बढ़े हुए हैं। हालांकि, मंडी समिति के सचिव के मुताबिक अन्य राज्यों से आवक में मामूली गिरावट आई है।
इसके साथ ही बाजार की डिमांड को देखते हुए टमाटर व सब्जियों की उपलब्धता की आपूर्ति कम हो पा रही है। हालांकि, फुटकर बाजार में मनमानी के कारण आम लोगों से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। आशा है कि जल्द ही आलू, प्याज और टमाटर की नई फसल आने से दामों में गिरावट आ जाएगी।
कुछ फल-सब्जी के फुटकर भाव-
आलू 25-30, प्याज 35-40, टमाटर 70-100, गोभी 30-35, बींस 45-60, मटर 60-80, करेला 20-30, शिमला मिर्च 35-40, अनार 80-100, संतरा 40-60, सेब 80-100
यह भी पढ़े-शेयर मार्केट की फिर कमजोर शुरुआत, Tata Steel-Ntpc समेत यह शेयर हरे निशान पर