शेयर मार्केट की फिर कमजोर शुरुआत, Tata Steel-Ntpc समेत यह शेयर हरे निशान पर

Sensex की मंगलवार की शुरुआत खराब रही। मुख्य सूचकांक 57983 अंक पर खुला। टाटा स्टील और एनटीपीसी समेत 15 शेयरों में इस दौरान तेजी देखी गई। जबकि निफ्टी 17,281 पर खुला। ज्ञात हो कि इससे पहले सोमवार को तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद सरकार के सुधार उपायों के बीच सेंसेक्स 1170 अंक पर गोता लग गया था।

तकरीबन 7 माह में सेंसेक्स में एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट थी। इसके अलावा पेटीएम के शेयरों की कमजोर सूचीबद्धता के बाद भी उसमें गिरावट का सिलसिला आज भी जारी था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1.96 प्रतिशत यानि 1170.12 अंक नुकसान के साथ 58465 अंक पर आ गया। 12 अप्रैल के बाद एक दिन में सेंसेक्स की यह सबसे बड़ी गिरावट थी। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 348.25 अंक यानी 1.96 प्रतिशत अंक टूटकर 17415.55 अंक पर बंद हो गया था।

LIVE TV