अरविंद केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी वालों से कहा- आप सरकार बनवाएं, बाकी मेरी जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हरिद्वार में हैं। बता दें की उत्तराखंड में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ने आज यहां ऑटो-टैक्सी चालकों से बातचीत की। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सभी से अगले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करने की ऑटो-टैक्सी चालकों से अपील की।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी चालकों से अपील की कि वे अपने वाहनों में आम आदमी पार्टी के बैनर और पोस्टर लगाएं और एक बार आप को उत्तराखंड में सरकार बनाने का मौका दें। केजरीवाल ने ऑटो चालकों से कहा कि जब उनकी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई तो 70 प्रतिशत योगदान ऑटो वालों का था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाद में मौजूद सभी चालकों से सरकार बनाने में मदद करने को कहा, और साथ ही कहा ऑटो चालकों की समस्याओं का समाधान आम आदमी पार्टी करेगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आप सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए उत्तराखंड के ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों से कहा कि हमने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का इलाज मुफ्त किया है, चाहे वह गरीब हो या अमीर, हम सभी का मुफ्त में इलाज करते हैं। अगर उत्तराखंड में भी सरकार बनती है तो यह सुविधा लागू हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में किसी ऑटो वाले को बुलाकर पूछ रहे हैं कि केजरीवाल कैसे कर रहे हैं? अगर किसी का एक्सीडेंट होता है तो उसके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हम ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि आपको ऑटो वालों से प्यार हो जाएगा।