“अब चीनी क़ब्ज़े का सत्य भी मान लेना चाहिए”: Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा शुक्रवार (19 नवंबर) को तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने के ऐलान के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी (Modi) पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है की अब भारत सरकार को चीन के कब्ज़े की सच्चाई भी अब स्वीकार कर लेनी चाहिए। मोदी सरकार द्वारा चीन व चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति से निपटने के तौर-तरीकों पर कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हमेशा ही उंगली उठाता रहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए कहा की, “अब चीनी क़ब्ज़े का सत्य भी मान लेना चाहिए।”

पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के अन्य क्षेत्रों से सैनिकों को पूरी तरह से पीछे हटाने के मद्देनज़र भारत और चीन ने गुरुवार (17 नवंबर) को यह सहमति व्यक्त की है की जल्द ही किसी तारीख़ पर अगले दौर की सैन्य स्तर की वार्ता आयोजित की जाए।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, “सीमा मामलों पर विचार विमर्श एवं समन्वय संबंधी कार्यकारी तंत्र (WMCC) की डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति के संबंध में ‘स्पष्ट एवं गहराई’ के साथ चर्चा की और पिछली सैन्य स्तर की वार्ता के बाद के घटनाक्रम की समीक्षा की।”

यह भी पढ़ें – “कृषि कानून वापस लेने के बाद भी BJP को चुनाव में कोई फायदा नहीं होगा”: Ram Gopal Yadav

LIVE TV