“कृषि कानून वापस लेने के बाद भी BJP को चुनाव में कोई फायदा नहीं होगा”: Ram Gopal Yadav

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा है कि सरकार को लग गया था कि ये उत्तर प्रदेश में चुनाव हार जाएंगे। लेकिन कानून रद्द होने के बाद भी भाजपा को चुनाव में कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है.

Ram Gopal Yadav

राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा की, “अमित शाह (Amit Shah), जेपी नड्डा (J P Nadda), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) यूपी में बूथ संभालेंगे पर उसका फ़ायदा नहीं होने वाला है। बंगाल में भी सबने कैंपेन किया था पर कोई लाभ नहीं हुआ। हमने तय किया है कि हम संसद में एमएसपी (MSP) की गारंटी की माँग उठाएंगे। यूपी में भाजपा और सपा की लड़ाई है। बसपा और कांग्रेस लड़ाई में नहीं हैं।”

यह भी पढ़ें – ‘मोदी सरकार ने किसानों की ख़ुशहाली देखने का प्रयास किया’: V K Singh

LIVE TV