‘मोदी सरकार ने किसानों की ख़ुशहाली देखने का प्रयास किया’: V K Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों के वापस लेने पर पूर्व सेनाध्यक्ष व राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसान की ख़ुशहाली देखने का प्रयास किया है। उन्होने कहा इस मामले में बहुत ज़्यादा राजनीति हुई। यह क़ानून किसानों के फ़ायदे के लिए था, ख़ासकर छोटे किसानों के लिए। लेकिन अगर किसान नहीं समझ पा रहे हैं तो प्रधानमंत्री मोदी ने यह क़ानून वापस ले लिया।

वीके सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर कहा की, “ओवैसी साहब खेती नहीं करते, जो खेती नहीं करता, वह खेती समझता भी नहीं। किसान मान धन योजना हो, किसान की पेंशन हो, ये सभी योजनाएं किसानों के फ़ायदे के लिए थीं, खासकर छोटे किसानों के लिए। लेकिन इसमें राजनीति हुई। किसानों को बहकाया गया।”

उन्होने कहा कि, “कई बार हम लोग चीज़ों को तो समझते हैं, लेकिन एक भेड़चाल शुरू हो जाती है। मैंने ऐसे ही किसी किसान से पूछा था कि बता दीजिए इसमें काला कानून क्या है? वह नहीं बताया पाया। कई किसान संगठनों के लिए तो जैसे ये वर्चस्व की लड़ाई बन गया। ऐसे लोगों ने छोटे किसानों के बारे में नहीं सोचा। मोदी सरकार ने हमेशा ही किसानों के हित के बारे में सोचा।”

यह भी पढ़ें – ‘सरकार अहंकार से भरी थी, किसानों की मौत पर अफ़सोस तक नहीं जताया’: Priyanka Chaturvedi

LIVE TV