85 मिनट के लिए अमेरिका की राष्ट्रपति बनीं कमला हैरिस
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार (19 नवंबर) को अपने रूटीन कोलोनोस्कॉपी (आंतों की जांच) के लिए एनेस्थीसिया में, वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती थे। जिस कारण उन्होने कुछ वक़्त के लिए उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति की शक्तियां दे दी थीं। कमला हैरिस के पास 85 मिनट (1 घंटा 25 मिनट) के लिए राष्ट्रपति की शक्तियां थीं, इसके साथ ही वह अमेरिका की पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिन्हें थोड़े वक़्त के लिए राष्ट्रपति की शक्तियां दी गईं। व्हाइट हाउस ने बताया कि, ‘डेमोक्रेट नेता बाइडन ने संसद के नेताओं को स्थानीय समयानुसार सुबह 10.10 बजे शक्तियों के हस्तांतरण के बारे में सूचित किया और फिर वापस 11.35 बजे उन्होंने शक्तियों को वापस ले लिया।’
व्हाइट हाउस के प्रेस कार्यालय ने बताया कि, ‘सत्ता के अस्थायी हस्तांतरण की घोषणा करने वाले कांग्रेस को आधिकारिक पत्र सुबह 10:10 बजे भेजा गया थे। राष्ट्रपति ने 11 बजकर 35 मिनट पर अपने पद की ज़िम्मेदारियों को फिर से संभाल लिया।”
यह मेडिकल जाँच राष्ट्रपति के 79वें जन्मदिन की शाम को वॉशिंगटन के बाहर वॉल्टर रीड सैन्य अस्पताल में हुई । ऑपरेशन के बाद बाइडन के डॉक्टर ने बयान जारी कर कहा कि बाइडन अब स्वस्थ हैं और अपने कार्यभार को संभालने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें – निलंबित की गई अमरीकी डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, कोविड पर ग़लत सूचना फैलाने का आरोप