Corona के डेल्टा AY.4.2 स्वरूप में लक्षण दिखने की संभावना कम: ब्रिटिश अध्ययन

कोविड-19 के बारे में एक नए अध्ययन के अनुसार कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के एक म्यूटेशन प्रकार में किसी तरह के लक्षण दिखने की संभावना बहुत कम होती है। चुँकि इस स्वरूप की संक्रामक क्षमता बहुत ज़्यादा है, इस वजह से इसे परीक्षण के अधीन रखा गया है। लंबे समय तक चलने वाले रीयल-टाइम सामुदायिक संक्रमण मूल्यांकन (रियेक्ट-1) अध्ययन के ताज़ा परिणाम के अनुसार डेल्टा AY.4.2 प्रकार सितंबर से प्रति दिन 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

इंपीरियल स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ के रियेक्ट कार्यक्रम के निदेशक प्रोफ़ेसर पॉल एलियट ने बताया की, ‘‘यह इतना संक्रामक क्यों है, हम नहीं जानते। यह कम लक्षण वाला दिखाई देता है।” पूरे ब्रिटेन में संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन यह अब भी बहुत अधिक है; तथा इसकी दर इस साल जनवरी की तरह ही है। आंकड़े के मुताबिक वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों में से केवल 33 प्रतिशत को लक्षणों की संभावना है, जबकि डेल्टा से संक्रमित 46 प्रतिशत लोगों में लक्षण दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा 0, रिकवरी 98.23 फ़ीसदी

LIVE TV