एकता कपूर को है इस बॉलीवुड एक्टर पर क्रश, द बिग पिक्चर में हुआ खुलासा

इस बार रणवीर के रियलिटी शो द बिग पिक्चर में टीवी क्वीन एकता कपूर और मौनी रॉय ने सिरकत की। इस दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ कि एकता को रणवीर सिंह पर बड़ा क्रश है।

शो में मौनी ने ऑडियंश से कहा कि- क्या आप लोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है। इसके बाद उन्होंने एकता का एक थ्रोबैक वीडियो दिखाया हैं जिसमें एकता रणवीर पर अपने क्रश होने की बात को बताती नजर आ रहीं हैं। वीडियो को देखकर एकता तो शर्मा रहीं थी और वहीं रणवीर की छाती भी खुशी से और चौड़ी हो गई थी।

रणवीर और एकता का डांस-
रणवीर एकता से मस्ती के अंदाज में कहते हैं कि- मैं आज इस मंच पे अपने प्यार का इजहार करना चाहूंगा। इसके बाद रणवीर एकता के साथ ‘नैनों में सपना’ गाने पर डांस भी करते नजर आए। एकता भी कहती हैं कि- मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा पहले कभी किया है पर मैं सिर्फ इस शख्स (रणवीर) के लिए कर सकती हूं। कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर ने शो से कुछ तस्वीरें साझा की थी। उन्होंने शो के अपकमिंग एपिसोड का हिंट दिया था।

द बिग पिक्चर शो में अब तक कई सेलिब्रिटीज आ चुके हैं। जिसमें रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी आदि कलाकार आ चुके हैं।

यह भी पढ़े-भाईजान’ करेंगे टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक, उद्धव सरकार लेगी सलमान खान की मदद

LIVE TV