फूलों से चमकेगा आपके चेहरे का निखार, मिलेगी बेहिसाब खूबसूरती
महिलाओं के लिए खूबसूरती बहुत मायने रखती है। सभी महिलाएं चाहती है कि वह सुंदर दिखें, उनकी स्किन ग्लोइंग, स्पॉटलैस और चमकदार बने। जिसके लिए वह मेकअप से लेकर नेचुरल ब्यूटी देने के दावे करने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक इस्तेमाल करती हैं।इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं।आपको जान कर हैरानी होगी कि फूलों की मदद से आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। ऐसे ही पांच फूल है जो आपके चेहरे को चमका देंगें –
गुलाब मास्क-
इस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच गुलाब के फूल का पाउडर, एक चम्मच गेहूं का चोकर और दो चम्मच दूध को मिला लें। इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन में लगाकर 10 मिनट के लिए रखें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर तुरन्त ग्लो और निखार आ जाएगा।
चमेली पैक-
इस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच दही, एक चम्मच चीनी और चमेली की पंखुडिय़ों को लेकर अच्छी तरह से बारीक पीस ले फिर इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं रखें। ऐसा करने से चेहरे की मृत कोशिकाएं निकल जाएगी।
लैवंडर पैक-
लैवंडर त्वचा को ग्लोइंग बनाने मे काम आता है। इस पैक को बनाने के लिए लैवेंडर को पानी में उबालकर इसकी पत्तियों को छान कर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन में लगा लें।
गुलाब और गुडहल पैक-
इसे ब्राइडल पैक भी कहा जाता है। इसे बनाने के लिए गुलाब की 10 पंखुडियां, गुड़हल की कुछ पत्तिया, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दही को अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें। यह पैक सुंदरतावर्धक है।
गेंदा पैक-
एक कप गेंदे के फूल की पंखुडिय़ा, दो चम्मच दही, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच आंवला का पाउडर लेकर सही मात्रा में मिला लें। इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें और सूख जाने पर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे आपके चेहरे पर काफी निखार आ जाएगा।
यह भी पढ़े-स्किन को जवां बनाता है यह फल, खूबसूरती का रामबाण उपाय