
हरियाणा में सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक विधवा ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार एक युवक ने पीड़िता के साथ दोस्ती की। दोस्ती के बाद उसके साथ बलात्कार किया और बलात्कार का वीडियो बना लिया और विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, जिससे तंग आ कर महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने बताया की, ‘सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतका की बहन की शिकायत पर आरोपी दीपक (Deepak) के ख़िलाफ़ धारा 376, 377 और 306 के तहत मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। मामले की गहनता से जाँच की जा रही है।’
यह भी पढ़ें – पशु तस्करों की गिरफ्तारी करने वाले SHO हुए सस्पेंड