10वीं पास के लिए रेलवे में 1785 रिक्तियों पर भर्ती

दक्षिण पूर्व ज़ोनल रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से वर्ष 2021-22 के लिए खड़गपुर, चक्रधरपुर, आद्रा, रांची, सीनी और बोंदामुंडा वर्कशॉप में अप्रेंटिशिप के 1785 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

15 नवंबर से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो रहे हैं और इसकी आख़िरी तारीख़ है 14 दिसम्बर। रेलवे के नोटिफ़िकेशन के मुताबिक, खड़गपुर वर्कशॉप में फ़िटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और मैकेनिक जैसे पदों पर 360 वैकेंसी है। जबकि खड़गपुर के सिग्नल एवं टेलिकॉम वर्कशॉप में इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिक, पेंटर, केबल ज्वाइंटर और ऑपरेटर की 87 वैकेंसी है। ट्रैक मशीन वर्कशॉप में 120 वैकेंसी है और एसईई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर में 28 वैकेंसी है।

आवेदन की शुरुआत- 15 नवंबर 2021 

आवेदन की आखिरी तारीख- 14 दिसंबर 2021

पदों का विवरण
पद शहर वेकैंसियां 
वर्कशॉपखड़गपुर360 
सिग्नल एंड टेलीकॉम (वर्कशॉप)खड़गपुर87 
ट्रैक मशीन वर्कशॉप खड़गपुर120
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंगखड़गपुर28
कैरिज एंड वैगन डिपोखड़गपुर121
डीजल लोको शेडखड़गपुर50
सीनियर डी (जी)खड़गपुर90
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकलखड़गपुर40
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआरखड़गपुर40
इलेक्ट्रिक लोको शेडसंतरागाछी36
सीनियर डीईई (जी) चक्रधरपुर93
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन डिपोचक्रधरपुर30
कैरिज एंड वैगन डिपोचक्रधरपुर65
इलेक्ट्रिक लोको शेडटाटा71
इंजीनियरिंग वर्कशॉपसिनी100
ट्रैक मशीन वर्कशॉपसिनी7
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंगचक्रधरपुर26
इलेक्ट्रिक लोको शेडबोंडामुंडा50
डीजल लोको शेडबोंडामुंडा52
सीनियर डीईई (जी)आद्रा30
कैरिज और वैगन डिपोआद्रा30
कैरिज और वोगन डिपोआद्रा65
डीजल लोको शेड/बीकेएससी  33
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/एडीआरए 30
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी  31
फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांटझारसुगुड़ा25
कैरिज एंड वैगन डिपोरांची30
सीनियर डीईई (जी)रांची30
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल    रांची10
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंगरांची10
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/एडीआरए       24

शैक्षणिक योग्यता – 
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंक से 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है।

आयु सीमा – 
इस अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 14 से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी कैटेगरी में 3 वर्ष, एससी-एसटी में 5 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष उम्र छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये है।

यह भी पढ़ें – BPSC 67th Exam 2021: बीपीएससी 67वीं परीक्षा की एक सीट पर 700 होगें दावेदार, जानें कितने आ चुके हैं आवेदन

LIVE TV