BPSC 67th Exam 2021: बीपीएससी 67वीं परीक्षा की एक सीट पर 700 होगें दावेदार, जानें कितने आ चुके हैं आवेदन

बीपीएससी 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए छात्रों ने आवेदन करना शुरु कर दिया है। अभी तक पौने पांच लाख छात्रों ने आवेदन कर दिया है। ऐसा अनुमान है कि अंतिम तिथि तक यह आकड़ा पांच लाख से पार कर जाएगा। ऐसी स्थिति में कम से कम 170 छात्रों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। देश में बढ़ती बेरोजगारी और छात्रों की ललक सरकारी नौकरी की वजह से आवेदन की संख्या दिन प्रतिदिन हर परीक्षा में बढ़ती जाती है। उसी तरह से बीपीएससी 67वीं परीक्षा में आवेदन की संख्या बढ़ रही है।

तैयारी के लिए है सवा दो महीने का समय-
छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी को लेकर सवा दो महीने का समय शेष है क्योंकि इसकी परीक्षा 23 जनवरी को संभावित है। इस बार बीपीएससी ने 726 पदों पर आवेदन का विज्ञापन निकाला है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर है। बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार लगभग एक हजार के करीब परीक्षा केंद्र बनाए जाने की उम्मीद है।

इंजीनियरिंग के छात्र ज्यादा कर रहे आवेदन-
बीपीएससी में जिस तरह से ट्रेंड बदला है, इसमें इंजीनियरिंग के छात्रों के आवेदन अधिक होने लगे है। जिसकी वजह से संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। आयोग के नए सिलेबस के अनुसार इंजीनियरिंग छात्रों के अनुकूल माना जाता है। इसके अलावा इंजीनियरिंग के छात्र को भूगोल व अन्य विषयों को लेकर भी तैयारी करनी पड़ती हैं। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि छात्रों के पास फिलहाल सुनहरा अवसर है, क्योंकि सीटें भी बढ़ गई है। परीक्षा की तैयारी के लिए अभी से जुट जाए। अपने पंसद के विषयों और टॉपिक पर विशेष ध्यान दे, ताकि उसमें उनकी अच्छी पकड़ बन सके। इसके साथ ही ग्रुप डिस्कशन का भी सहारा ले सकते है। इससे भी विषयों पर पकड़ मजबूत होगी। अच्छे लेखकों की किताबों का भी अध्ययन करना चाहिए। प्रतियोगिता बड़ी है तो तैयारी भी बेहतर तरीके से करें। आवेदन के लिए छात्रों के पास केवल पांच दिन शेष है। इस मौके का फायदा छात्रों को उठाना चाहिए।

LIVE TV