सीएम योगी ने दिए आजमगढ़ का नाम बदलने के संकेत, जानिए क्या होगा नया नाम!

गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि आजमगढ़ का नाम जल्द ही बदलेगा। इसके संकेत उन्होंने अपने भाषण में दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ का नाम जल्द ही आर्यमगढ़ होगा। इसी के साथ ही सीएम योगी ने कहा, सरकार अपने नौजवानों के लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट लेकर आ रही है। उत्तर प्रदेश का नौजवान अब स्मार्ट नौजवान बनेगा।

Yogi Adityanath mentions Pakistan 8 times in 48 seconds at BJP rally for  Delhi polls

सीएम योगी ने कहा, राज्य विश्वविद्यालय पूरी तरह से आजमगढ़ की पहचान के संकट को खत्म कर देगी। आजमगढ़ के विकास को लेकर सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाया। यह एक्सप्रेस आजमगढ़ के विकास में रीढ़ बनेगा। एयरपोर्ट का काम भी 95 प्रतिशत पूरा हो गया है, जल्द ही आजमगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब आजमगढ़ की पहचान आतंक के गढ़ के रुप में होती थी। पूर्व की सरकारों ने जातिवाद, परिवारवाद व तुष्टिकरण वाद को बढ़ावा देने का काम किया लेकिन हमारी सरकार ने जनता के हित की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी योजनाओं का प्रदेश में सफल संचालन हुआ।

LIVE TV