SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए आई बुरी खबर इस ट्रंजेक्शन पर देने होने अतिरिक्त चार्ज

SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को ईएआई ट्रांजेक्शन टैक्स के बाद भी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। नियम 1 दिसंबर को लागू होगा। इस प्रोसेसिंग फीस के लिए आपको 99 रुपए देने होंगे। SBI Cards & Payment Services Private Limited कंपनी ने कहा कि ये 1 दिसंबर 2021 से लागू हो जाएगा।

इस नियम के तहत कंपनी ने अपने सभी गाहकों को मेल करना शुरु कर दिया है। कंपनी ने कहा कि ये नियम उसी पर लगेगा जिसका EMI ट्रंजेक्शन सक्सेसफुल हो जाएगा और यदि ट्रंजेक्शन कैंसल हो जाता है तो, 99 रुपए लौटा  दिए जाएंगे। हालांकि EMI  की PRE-CLOSE में ये  रुपए वापस नहीं आएगा।

LIVE TV