
आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए बेहद ज़रूरी है। यह न सिर्फ़ एक पहचान के तौर पर काम करता है बल्कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी आधार अति-आवश्यक है। चुँकी आधार इतना ज़रूरी है, इसलिए उसमें दी गई जानकारी भी बिलकुल सही और लेटेस्ट होनी चाहिए, जैसे की आधार पर मौजूद फ़ोन नंबर। अगर आधार पर मौजूद आपका नंबर बदल गया है तो आपको तुरंत ही नया नंबर अपडेट कराना चाहिए, इसके लिए आपको पुराने नंबर की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

इस प्रक्रिया को फ़ॉलो कर के आप बेहद आसानी से आधार पर अपना नया नंबर अपडेट कर सकते हैं।
- आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाएं।
- वहाँ से आधार अपडेट फ़ॉर्म लेकर भर लें।
- इस फ़ॉर्म पर आप अपना करंट/लेटेस्ट मोबाइल नंबर लिखें।
- पुराना मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिखने की जरूरत नहीं है।
- कार्यकारी (Executive) आपकी रिक्वेस्ट पंजीकृत कर लेगा।
- आपको यहां एक स्वीकृति (Acknoledgement) स्लिप भी दी जाएगी, जिसके ऊपर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर लिखा हुआ होगा।
- इस सेवा के लिए आपको 25 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

इसके बाद इस तरह से करें आधार री-प्रिंट –
- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
- ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर या वर्चुअल आधार ID नंबर डालें।
- नीचे दिए गए बॉक्स में सिक्योरिटी कोड (Captcha) डालें।
- अब ‘रिक्वेस्ट OTP’ बटन पर क्लिक करें। OTP को बॉक्स में डालें और फिर ‘सबमिट’ करें।
- OTP सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर ‘रीप्रिंट चार्जेज़’ जमा करने के लिए कहा जाएगा।
- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से पेमेंट करें।
- पेमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद स्वीकृति (Acknoledgement) पेज खुलेगा, इसे रेफ़रेंस के तौर पर PDF फ़ॉर्म में सेव कर लें।
- कार्ड में दर्ज पते पर आपका आधार कार्ड भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – ऑफ़लाइन भी हो जाएगा Aadhaar Verification