
आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज़ होने के साथ-साथ हमारी पहचान भी है। बैंक से ले कर वोटिंग बूथ तक आधार हर जगह काम आता है, इसलिए इसका अपडेटेड रहना बहुत ही आवश्यक है। अभी तक आधार का वेरिफ़िकेशन ऑनलाइन ही होता रहा है, लेकिन अब आप आधार का वेरिफ़िकेशन ऑफ़लाइन भी करा पाएंगे।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा तैयार किए गए डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेज़ को साझा कर के आप आधार का आफ़लाइन वेरिफ़िकेशन कर पाएंगे। सरकारी नियमों के मुताबिक इस दस्तावेज में आधार धारक को सौंपी गई आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक ही मौजूद होंगे।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ऑनलाइन वेरिफ़िकेशन पर मौजूदा तंत्र के अलावा क्यूआर कोड (QR Code) वेरिफ़िकेशन, आधार क़ाग़ज़रहित ऑफ़लाइन ई-केवाईसी वेरिफ़िकेशन, ई-आधार वेरिफ़िकेशन, ऑफ़लाइन क़ाग़ज़ आधारित वेरिफ़िकेशन और समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए किसी भी अन्य प्रकार के ऑफ़लाइन वेरिफ़िकेशन को जोड़ा है।
यह भी पढ़ें – प्रदूषण बना सकता है आपको डिप्रेशन का शिकार, रिसर्च में किया गया दावा