किसानों ने किया फिल्म सूर्यवंशी का विरोध, फिल्म के शो रुकवाए और पोस्टर भी फाड़े
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ जहां पूरे देश में धमाल मचा रही है वहीं पंजाब में यह मुसीबतों का सामना करती दिखाई पड़ रही है जिस कारण मेकर्स की समस्याएं बढ़ सकती हैं। पंजाब में किसान संगठनों द्वारा अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी’ का विरोध जोरों पर है। पंजाब के कई क्षेत्रों में किसानो ने शनिवार को रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी का शो कई सिनेमाघरों में रुकवा दिया और इसके पोस्टर भी फाड़े। सोशल मीडिया पर भी बॉयकॉट सूर्यवंशी का ट्रेंड शुरु हो गया है।
किसानों का आरोप है कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते दिख रहे हैं, इसी वजह से किसान संगठन फिल्म को नहीं चलने देंगे।
किसानों का मानना है कि अक्षय कुमार बीजेपी के बहुत करीबी हैं। अक्षय कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नजदीकियों के कारण उन्हें ये विरोध झेलना पड़ रहा है। ये भी आशंका है कि ये विरोध और भी ज्यादा बढ़ने वाला है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि किसान मोर्चा के ये आंदोलन फिल्म के व्यवसाय को कितना प्रभावित करते है।
यह भी पढ़े-कमल हासन की फिल्म “विक्रम” का टीजर हुआ लॉन्च, एक दिन में करोड़ों व्यूज़ के पार