CBI को क्यों चाहिए Sushant Singh Rajput का डिलीट किया हुआ डाटा?

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत की जाँच कर रही सीबीआई (CBI) ने अमेरिकी कंपनियों गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) से पारस्परिक विधिक सहायता संधि (MLAT) के तहत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सोशल मीडिया अकाउंट्स और ईमेल का डिलीट किया गया डाटा वापस माँगा है, ताकि उनकी मौत से जुड़ा कोई सुराग अगर उन डाटा में है तो उससे इस केस में कुछ मदद मिल सके।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था और मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में उनका शव मिला था। इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह (K K Singh) ने सुशांत (Sushant) की प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार के ख़िलाफ़ पटना में शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया था। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने इन तमाम आरोपों को गलत बताया है।

भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक विधिक सहायता संधि (MLAT) है, जिसके तहत घरेलू मामलों की जाँच में दोनों देश एक-दूसरे से सूचना मांग सकते हैं। एमएलएटी (MLAT) के तहत भारत में गृह मंत्रालय सूचना प्राप्त या साझा कर सकता है जबकि अमेरिका में अटॉर्नी जनरल के पास भी इसका अधिकार है।

एक अधिकारी ने अपनी पहचान छुपाते हुए बताया की, “हम मामला पूरा करने से पहले कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। हम जानना चाहते हैं कि ऐसी कोई डिलीट की गई चैट या पोस्ट है जो इस मामले में काम आ सकती है।” एमएलएटी (MLAT) के तहत जानकारी मिलने में वक़्त लग सकता है क्योंकि ये एक लंबी प्रक्रिया है।

सुशांत सिंह (Sushant Singh) के परिवार के वक़ील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा की , “मैं इस बात से हैरान नहीं हूं क्योंकि सीबीआई (CBI) इस मामले की व्यापक जाँच करना चाहती है। सुशांत सिंह की मौत के पीछे बहुत सारे रहस्य हैं क्योंकि जो हुआ उसे बताने के लिए कोई प्रत्यक्षदर्शी या कैमरा नहीं है। मुझे लगता है कि सीबीआई (CBI) एक सही लीड ढूंढने की कोशिश कर रही है।”

यह भी पढ़ें- पति सैम ने की पूनम पांडे से मारपीट, सिर और चेहरे पर आई गंभीर चोटें, अस्पताल में हुईं भर्ती

LIVE TV