
प्रधानमंत्री के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। वैश्विक नेता के तौर पर उनकी लोकप्रियता में इजाफा देखा जा रहा है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में यह दावा किया गया है कि पीएम मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडन को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है जिसके बाद वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं।

5 नवंबर को जारी डेटा के अनुसार पीएम मोदी दुनिया के 13 राष्ट्राध्यक्षों को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी पीएम मोदी के लोकप्रियकता ग्राफ से पीछे दिख रहे हैं।
अनशन पर बैठे थे सपा विधायक, पुलिस ने उठाकर भेजा अस्पताल, जबरन ड्रिप लगाने का आरोप