Diwali Party में गर्लफ्रेंड के साथ दिखे Salman Khan, वीडियो आई सामने

बॉलीवुड जगत में भी दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Party) की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार की रात डायरेक्टर रमेश तौरानी ने अपने घर में दिवाली की पार्टी रखी थी। जहां बी-टाउन के सितारें पहुंचे। इस पार्टी में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी पहुंचे। वहीं उस दौरान उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी नजर आईं। हालांकि, पार्टी में दोनों ने अलग-अलग एंट्री ली। दोनों मीडिया के सामने एक साथ न आकर अलग-अलग पोज दिए।

सलमान खान और यूलिया के काफी वक्त से डेट करने की खबरें हैं। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं कि नहीं। बात दें कि रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी की तो, यहां सलमान खान ब्लैक शर्ट, जीन्स में दिखे. वहीं यूलिया ब्लैक कलर की साड़ी में स्टनिंग लगीं। इस दिवाली पार्टी में आयुष शर्मा, अतुल अग्निहोत्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, एकता कपूर, बॉबी देओल, तुषार कपूर, मिजान जाफरी, साकिब सलीम, आफताब शिवदसानी भी स्पॉट किए गए।

LIVE TV