IITF 2021: विश्व व्यापार मेले में इस बार राजधानी सहित इन राज्यों पर रहेगा फोकस…
पिछले साल कोरोना की मार के चलते नहीं लग पाया इंडिया इंटेरनेशल ट्रेड फेयर (IITF 2021) इस साल लगने जा रहा है। बता दें की 14 नवंबर से 27 नवंबर तक लगने जा रहे इस मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी विजिटर शामिल होंगे। बेहतर ये है की इस बार की इंडिया इंटेरनेशल ट्रेड राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने जा रहें है। इस फेयर में इस बार दो फोकस राज्य रहेंगे। इस बार उत्तर प्रदेश और झारखंड फोकस राज्य रहेंगे। वहीं बिहार की सहयोगी या पार्टनर राज्य के रूप में भूमिका रहेंगी।
इंडिया ट्रेड प्रमोशनल ऑर्गनाइज़ेशन (ITPO) ने ट्विटर के माध्यम से बताया की राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान के मौजूदा और नए हॉलों में बी2बी और बी2सी प्रदर्शनियों के लिए सरकार द्वारा अधिसूचित एसओपी ( मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया ) के साथ आईटीपीओ ( इंडिया ट्रेड प्रमोशनल ऑर्गनाइज़ेशन ) 14-27 नवंबर 2021 तक भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का देश का सबसे बड़ा 40वां संस्करण प्रस्तुत करता है। स्टाल बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
इंडिया ट्रेड प्रमोशनल ऑर्गनाइज़ेशन की ओर से साझा किया है की, इंडिया इंटेरनेशल ट्रेड फेयर में आने वाले सभी वर्गों के लोगों के लिए बहुत ही सुविधाओं के साथ ही इस बार बड़े बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को व्यापार मेले के सभी दिनों में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को अपने साथ पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या कोई भी जन्मतिथि सहित सरकारी प्रमाण पत्र अपने साथ लआना होगा।