कमज़ोर दिखे शाहरुख़, आर्यन के वकील ने बताया कैसे काटे किंग खान ने 25 दिन
पिछले पच्चीस दिनों से ड्रग मामले (drug case) में जेल में कैद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिरकार गुरुवार को ज़मानत मिल गई है। उम्मीद है कि आज आर्यन लम्बे समय के बाद अपने मन्नत में प्रवेश करेंगे। बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा आर्यन को मिली ज़मानत के बाद शाहरुख़ के फैंस के बीच जश्न का माहौल है।
गौरतलब है कि कोर्ट से बेटे को मिली राहत के बाद पिता शाहरुख़ के चेहरे पर भी इसकी ख़ुशी साफ़ दिखी। हालांकि शाहरुख का लाडला बुरे दौर से गुज़रा है, ज़ाहिर है कि पिता शाहरुख़ के लिए भी ये दौर मुश्किल भरा रहा है। शाहरुख़ के फैंस का कहना है कि गुरुवार शाम जारी हुई तस्वीरों में शाहरुख़ शारीरिक तौर पर कमज़ोर दिखाई दे रहे हैं। आर्यन के वकील मुकुल रहतोगी ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख और गौरी के लिए मुश्किल भरा रहा। उन्होंने कहा कि शाहरुख ने अपने सारे प्रोफेशनल कामों को किनारे करते हुए अपने लाडले आर्यन को घर वापस लाने के लिए सारा ज़ोर लगा दिया। वकील ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इतने दिनों में शाहरुख़ ने सिर्फ कॉफी पी-पीकर अपने दिन काटे हैं। बता दें कि शाहरुख़ काफी समय से साउथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में ठहरे हुए थे जहां आर्यन के वकील मुकुल रहतोगी भी मौजूद थे।
बता दें कि आज आर्यन ऑर्थर रोड जेल से निकलकर अपने घर मन्नत लौटेंगे। आर्यन के साथ-साथ उनके घरवालों का भी बुरा हाल रहा है। मां गौरी (Gauri Khan) पूरी तरह टूट गई थी, जब उनके जन्मदिन पर सेशन कोर्ट ने आर्यन की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं आर्यन की बहन सुहाना ने सोशल मीडिया पर अपने भाई और पिता के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जो काफी वायरल हो रही है।