CM योगी बोले- परेशान ना हो अब कोई जबरन कब्जा नहीं करेगा, अगर करेगा तो सरकार का बुलडोजर खड़ा है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) पहुंचे। यहां उन्होंने 334.24 करोड़ रुपये की लागत की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा 2005-2014 जब केंद्र में उनकी सत्ता थी तब ये कहते थे कि राम तो काल्पनिक हैं। जब अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ तो कहते हैं राम तो सबके हैं, कितनी जल्दी पलटी मारते हैं। अगर सपा की, कांग्रेस की सरकार होती तो क्या राम मंदिर बन पाता?

सीएम योगी ने कहा, आज किसी गरीब की संपत्ति पर, किसी व्यापारी की संपत्ति पर, कोई माफिया या कोई पेशेवर अपराधी जबरन कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता। और अगर करेगा तो सरकार का बुलडोजर भी खड़ा रहता है। उन्होंने कहा, पहले की सरकारों के लिए परिवार ही प्रदेश होता था। परिवार के बाहर दृष्टि ही नहीं थी। लेकिन हमारे लिए तो प्रदेश ही परिवार है। इसलिए ये 334 करोड़ रुपये की परियोजनाएं दीपावली से पहले आप सभी को उपहार स्वरूप देने के लिए आया हूं।

LIVE TV