योगी सरकार का बड़ा फैसला, फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदला, जानें क्या नाम रखा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर आयोध्या कैंट कर दिया है।इस संबंध में भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से कहा गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया है।
बता दें कि इससे पहले 2018 में सीएम योगी ने घोषणा की थी कि फैजाबाद को अयोध्या जनपद के नाम से जाना जाएगा। 6 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने और जिले के प्रशासनिक मुख्यालय को अयोध्या शहर में स्थानांतरित करने को मंजूरी दी थी।