7th pay commission: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, डीए में हो सकती है इतने की वृद्धि

दिवाली पर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। DA  को लेकर सरकार ने ये फैसला लिया है, जिसमें केद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा। भत्ता देने के  साथ ही इसमें 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी भी हो जाएगी। इसके साथ ही पेंशनभोगियों को भी DR का लाभ मिलेगा,जिसमें पेंशनभोगियों के DR में भी 3 फीसदी की बढ़तरी होगी। DA और DR की 1 जुलाई से दिसंबर तक लागू होने की संभावना है।

डीए में बढ़तरी के बाद करीबन 49 लाख कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके बाद सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते मे करीबन 31 फीसदी की बढ़तरी हो जाएगी। मोटे तौर में अगर महंगाई भत्ते की बात कि जाए तो मान लीजिए कि किसी का मूल वेतन 18 हजार है। सरकारी कर्मचारी को मिलने वाला महंगाई भत्ता 5040 है,जो मूल वेतन का 28 फीसदी है, 3 फीसदी की बढ़ोतरी से ये 5580 रुपए हो जाएगा,जिसमें 540 रुपए का इजाफा होगा। इसी तरह आप भी अपने मूल वेतन के आधार पर हिसाब कर सकते हैं कि कितना आपको महंगाई भत्ता मिलेगा।

LIVE TV