बेटे आर्यन से मिलने जेल पहुंचे शाहरुख़ खान, जेल में पहली मुलाक़ात
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने ऑर्थर जेल (Arthur Jail) पहुंचे हैं। सुबह करीब 09:15 पर शाहरुख खान विजिटर लाइन से होते हुए जेल के अंदर गए हैं। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख़ जेल में एंट्री करते नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि ये पहली बार है जब शाहरुख अपने बेटे से मिलने ऑर्थर जेल गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया कि, “क्रूज शिप मामले में ड्रग्स के मामले में जेल में बंद बेटे आर्यन से मिलने मुंबई के आर्थर रोड जेल पहुंचे अभिनेता शाहरुख खान।” इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख़ ने अपनी गौरी के साथ वीडियो कॉल के जरिएने आर्यन खान से बातचीत की थी। सूत्रों की माने तो शाहरुख खान अंदर जेल प्रशासन से भी बातचीत करेंगे। वैसे आज आर्यन खान और दूसरे आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है।
एनसीबी सूत्रों के अनुसार, हाईकोर्ट में आर्यन खान के वकील ने अदालत में फ्रेश बेल एप्लिकेशन फाइल की है। वहीं आर्यन और बाकी के आरोपियों के लिए जवाब की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इससे पहले मुंबई की निचली अदालत ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।