जुदाई या शादी… अब सलमान को करना होगा तय

सुपरस्टार सलमानमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की शादी का सभी को इंतजार है. सलमान की शादी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है.

उनके फैंस भी यह जानना चाहते है कि सलमान कब शादी करने वाले हैं.

सलमान के फैंस के लिए यह जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि सलमान ने शादी का मन बना लिया है और वह इस साल 18 नवंबर को लूलिया वंतूर के साथ शादी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें; पहले पिता बनने के लिए ‘हाँ’, बाद में ‘न’ कर दी आमिर खान ने

जैसा की सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शादी जरूर करेंगे और शादी की तारीख 18 नवंबर ही होगी.

सुपरस्टार सलमान के पैरेंट्स

सलमान ने शादी के लिए यह तारीख इसलिए चुनी है क्योंकि सलमान के पैरेंट्स की शादी भी इस दिन हुई थी.

सलमान अपने पैरेंट्स के बहुत करीब हैं.

यह भी पढ़ें; नवाबों के शहर में हुमा के साथ सुबह उठ रहे हैं अक्षय कुमार

वहीं सलमान का इस साल शादी करने का दूसरा कारण यह है कि उनकी गर्लफ्रेंड लूलिया नवम्बर के लास्ट तक रोमानिया लौट जाएंगी. क्योंकि उनका वीजा खत्म हो जाएगा.

जिस वजह से लूलिया इंडिया में नहीं रह सकती. ऐसा हो सकता है कि वह चार–पांच महीने बाद ही वापस आ पाएं.

खबरों के मुताबिक, सलमान ने शादी का ऐलान एक पार्टी के दौरान किया था, जिसमें सलमान की फैमिली, लूलिया और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.

हम इस बात को कन्फर्म नहीं कर सकते अगर कोई कन्फर्म कर सकता है तो वह हैं दबंग खान.

इन दिनों सलमान अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘बिग बॉस’ की शूटिंग में बिजी हैं.

LIVE TV