
तेलंगाना में एक हादसा हुआ जहां एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत हो गई। जिनमें दंपति सहित तीन बच्चें शामिल हैं। वहीं दो बच्चों को मामूली चोट आई हैं। घटना तेलंगाना के कोठापल्ली गांव की हैं जहां रविवार को एक दीवार गिरने से एक ही परिवार के कुल 5 लोगों की मौत हो गई।

घटना शनिवार रात को हुई। जब गांव वाले सुबह उठ तो उन्होंने देखा की दीवार गिरी हैं जिससे परिवार के सभी सदस्य दब गए हैं। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। गांव वालों ने पुलिस को बताया की झोपड़ी के अंदर एक दीवार थी जो गिर गई। गांव वालो का कहना हैं रात में जब सब सो रहे थे तब दीवार गिर गई। कुल 7 लोगों थे जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

वहीं पुलिस अधिकारियों से पूछा गया कि दीवार बारिश के वजह से गिरी तो उन्होंने कहा कि दीवार जर्जर स्थित में थी जिसके वजह से गिरी। बता दे कि तेलंगाना में कुछ निचले इलाकों में भारी वर्षा हुई थी जिससे जल भराव हो गया था। वहीं शनिवार को तेलंगाना में भारी बारिश हुई थी जिसके बाद ऐसी स्थित देखने को मिल रही हैं। तेलंगाना सरकार के आकड़ो के मुताबिक शनिवार को 131.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं लोगो का कहना हैं कि बारिश के कारण उनके घरो के समान भी बह गए। मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना के कुछ हिस्सों मे भारी बारिश हो सकती हैं। जिसके बाद मौसम विभाग ने इस दौरान सभी को घरो मे ही रहने को कहा हैं।