
लखीमपुरखीरी में बीते दिनों हुए उपद्रव के बाद हिंसा के मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री आशीष मिश्रा की मुश्किले कम होती नहीं दिख रही है। यहां हिंसा में चार किसानों के साथ 8 लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा की शनिवार को गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। पुलिस अब केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में है। पुलिस इसके लिए सोमवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी अर्जी डालेगी।

लखीमपुर खीरी क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को रिमांड के लिए आवेदन दायर करेगी। पुलिस का प्रयास है कि के इस हिंसा के मामले की हकीकत सामने आ सके। आशीष मिश्रा को कल रात गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस ने लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्यमंत्री के बेटे की हिरासत के लिए आवेदन किया गया है। प्रयास है कि आशीष को कस्टडी में लेकर 3 अक्टूबर की घटना के बारे में पूछताछ की जाए।