
अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के कुंदुज प्रांत में शिया समुदाय से जुड़े एक मस्जिद में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है। जिसमें करीब 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये धमका शिया मस्जिद के पास उस वक्त हुआ जब लोग जुम्मे की नमा अदा कर रहे थे।

रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में दर्जनों लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि मस्जिद में हर जगह लाशें बिछी हुई हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है।