Uttarakhand में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, जानें कौन-कौन से जिले हुए संक्रमण से मुक्त

देव भूमी उत्तराखंड में कोरोना प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है। राज्य में अब 5 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से 19 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक कोरोना प्रतिबंध लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रहेगा। बता दें कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से एक की मौत हुई है। जबकि 16 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 150 है।

उत्तराखंड

उत्‍तराखंड के छह जिले बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं है। जबकि, पिछले 24 घंटे अल्मोड़ा में तीन, देहरादून और रुद्रप्रयाग में पांच-पांच, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.03 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री धामी ने कुछ दिन पहले ही प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू 30 अक्‍टूबर तक बढ़ा दिया है।

Image
LIVE TV