Super dancer chapter 4:रामदेव बाबा शिल्पा संग करते दिखे योगा, शिल्पा ने कहा योगा से ही होगा

टेलीविजन का चर्चित शो सुपर डांसर 4 अब अपने अंतिम चरण में हैं। इस दौरान शो के सेमीफानल में बतौर गेस्ट बाबा रामदेव आमंत्रित किए गए थे। शिल्पा शेट्टी ने बाबा रामदेव के साथ बूमरैंग वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। वहीं इस शो का एक प्रोमो भी शेयर किया गया हैं, जिसमें बाबा रामदेव नजर आ रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी ने बूमरैंग के वीडियो के बाद बाबा रामदेव के साथ योगा भी किया और वीडियो को शेयर कर लिखा कि फ्रेम में पतंजलि के राजा के साथ ‘अंजलि’. आपकी उपस्थिति मे आशीर्वद देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।  आगे लिखा योगा से ही होगा।

मेर्कस ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया हैं, जिसमे रामदेव बाबा एक कंटेस्टेंट्स के साथ योगा कर रहे हैं। वहीं शो के होस्ट ने रामदेव बाबा को कहा कि हमारे पास  भी एक कंटेस्टेट्स हैं,जो आपको कड़ी टक्कर दे सकती हैं, जिसके बाद कंटेस्टेट्स नीरजा स्टेज पर आती हैं और अपना सुपरमुव्स दिखाती हैं,जिसे देख बाबा भी हैरान हो जाते हैं।

वहीं आज के शो में तब्बू गेस्ट के रुप में नजर आएगी। तब्बू अपने समय की दिग्गज एक्ट्रेस हैं, उन्होंने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं। शो  में तब्बू और शिल्पा शेट्टी एक फिल्म के सॉग पर डांस करते नजर आएगी। शिल्पा ने तब्बू के साथ बूमरैंग भी बनाया हैं,जिसे शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। शिल्पा और तब्बू ने विजयपथ के एक सॉग पर डांस किया हैं, जिसे शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर  सॉग के बोल रुक रुक रुक… कुक कुक लिखा हैं।

LIVE TV