
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां परिजनों ने अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए बेटी की लाश को शमशान में ले जाकर जला दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक महिला के पति ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि आरोपी अभी फरार हैं।

दरअसल, ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के भुड़पुर इलाके की है। जहां रोमा नाम की एक लड़की अपने ही गांव के रहने वाले राहुल से प्रेम करती थी। दोनों ने परिजनों के आगे अपनी शादी का प्रस्ताव भी रखा। लेकिन, लड़की के परिजनों ने इनकार कर दिया। जिसके बाद परिवार के खिलाफ जाकर दोनों ने जुलाई में शादी कर ली।
शादी के बाद दोनों अपने- अपने घरों में रहने लगे। वहीं, करीब 2 दिन पहले लड़की ने अपने परिवार वालों को शादी के बारे में बताया। जिससे लड़की के परिवार वाले आग बबूला हो गए। जिसके बाद परिजनों ने बेटी को बंधक बनाकर जमकर पीटा। लड़की को इस हद तक पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। फिर घरवालों ने हत्या से जुड़े सबूत मिटाने और लाश को ठिकाने लगाने के लिए श्मशान घाट में जला दिया। इसकी जानकारी जब मृतका के पति राहुल को लगी तो उसने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। वहीं पुलिस मृतका के अब घरवालों की तलाश में जुटी है।