Bigg Boss 15 : शो के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही पुराने अंदाज में नजर आए सलमान, जानिए क्या है ‘बिग जी’

शकुंतला

बीती रात 2 अक्टूबर को टीवी के सबसे बड़े रियल्टी शो बिग बॉस के 15वें सीज़न(Bigg Boss 15) का आगाज़ हो गया है। शो का ग्रैंड प्रीमियर कलर्स टेलीविज़न पर रात में 9:30 बजे किया गया और देर रात तक चला। शो की शुरुवात सलमान खान ने अपने चिर-परिचित मज़ाकिया अंदाज में की साथ ही उन्होंने बच्चो के साथ अपने गाने पर बढ़िया डांस मूव्स भी दिखाए।

सलमान खान ने जंगल में किया स्वागत

जैसा की अब सभी जानते है की इस बार बिग बॉस हर बार से काफी अलग है शो जंगल की थीम पर बेस्ड है। तो शो की शुरुवात में ही सलमान खान ने दर्शको को बिग बॉस के उस जंगल की सैर करायी जहां पर इस बार कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में जाने से पहले रहना है।

गोर्रिला बना सलमान खान का असिस्टेंट

शो के होस्ट सलमान खान को इस बार एक असिस्टेंन्ट भी दिया गया है, जिसका नाम “बिग जी ” है , बिग जी ने बिग बॉस स्टेज पर सलमान खान के ही गाने “बेबी को बेस पसंद है ” गाने पर डांस करते हुए एंट्री मारी, फिर सलमान खान और बिग जी ने मस्ती भी खूब की।

कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर थे मास्क

प्रीमियर नाईट पर बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स ने डांस किया लेकिन कोई भी उन्हें सही से पहचान नहीं सका। इसका कारण था उनके चेहरे पर लगे हुए मास्क। अब सलमान खान शो में धीरे धीरे सबकी पहचान दर्शको से करवा रहे है।

जय भानुशाली को मिली सबसे पहले घर में एंट्री

अभिनेता और एंकर जय भानुशाली बिग बॉस 15 के घर के पहले सदस्य के रूप में एंट्री ले चुके है और उनका वेलकम खुद सलमान खान ने घर के अंदर जाकर  किया और जय को पूरे घर से रूबरू करवाया। जय काफी कांफिडेंट दिखे उन्होने सलमान खान से कहा की,” शो में सबसे पहले एंट्री ली है, सबसे बाद में जाऊंगा। “

पिंचरे में कैद दिखे कन्टेस्टेंस

विशाल कोटियान बिग बॉस(Bigg Boss 15) के दूसरे कंटेस्टेंट बने सलमान खान के असिस्टेंन्ट बिग जी ने उन्हें पिंजरे में कैद कर के बिग बॉस स्टेज तक पहुंचाया। सिर्फ विशाल ही नहीं उसके बाद के सभी कंटेस्टेंट्स को ऐसे ही पिंजरे में कैद हो कर आए।

शो में है जादूई शीशा

बिग बॉस के शो में इस बार एक ऑसम मिरर भी मौजूद है जो की शो के प्रतिभागियों के अंदर की क्वालिटीज़ को दिखायेगा और साथ ही ये भी बताएगा की उनके अंदर जंगल का कौन सा जानवर मौजूद है।

जंगल में एंट्री करने के लिए करने पड़े टास्क

बिग बॉस(Bigg Boss 15) शो में टास्क होते ही रहते है , पर इसबार तो जंगल में भी एंट्री करने के लिए कंटेस्टेंट्स को आपस में भिड़ना पड़ा। जिसमें जितने वाले को सर्वाइवल किट मिली जिससे वो  बिग बॉस के जंगल में थोड़ा आराम से रह सकेंगे। शो के सभी सदस्यों में से अभी तक जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश ,विशाल कोटियान , सिम्भा नागपाल , विधि पाण्डेय ,सिम्भा नागपाल , उमर रियाज़ , डॉनल बिष्ट ,ईशान सहगल ,अकाशा सिंह और कारण कुंद्रा की बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी है।

LIVE TV