इन बैंकों की चेक बुक 1 अक्टूबर से हो जाएगी बेकार, नए के लिए ऐसे करें अप्लाई
आगर आप इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कार्मस और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक है तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि इन सभी बैंकों की पूरानी चेक बुक अक्टूबर से मान्य नहीं होगीं। ऐसे आप जल्द नई चेक बुक के लिए अप्लाई कर दें।
दरअसल, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेश्नल बैंक के साथ मर्ज किर दिया गया है। अब दोनों बैंक के ग्राहक से लेकर उनकी ब्रांच पीएनबी में है। ऐसे में पीएनबी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ओबीसी और यूबीआई की इस वक्त की चेक बुक एक अक्टूबर से बंद कर दी जाएगी। वहीं, अगर आप के पास इन दोनों बैंकों की पुरानी चेक बुक रखी है तो आप नई चेक बुक के लिए अभी अप्लाई कर सकते हैं।
यहां से लिए जानकारी-
ग्राहक बैंक की चेक बुक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222 पर फोन कर सकते हैं।