
कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह का हिन्दू मुस्लिम की आबादी को लेकर एक बयाना सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिग्विजय सिंह को कहता सुना जा सकता है कि, साल 2028 तक भारत में हिन्दुओं और मुस्लिमों की जनसंख्या लगभग बराबर हो जाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हमने हाल ही में एक स्टडी रिपोर्ट पढ़ी है, जो जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है। उस रिपोर्ट में कहा गया है कि 1951 के बाद से मुस्लिमों में प्रजनन दर तेजी से गिरी है, जो हिन्दुओं से ज्यादा थी।” उन्होंने आगे कहा कि, “रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल देश में मुस्लिमों की प्रजनन दर 2.7 फीसदी है, जबकि हिन्दुओं में यह दर 2.3 फीसदी है। इस दर के हिसाब से साल 2028 तक हिन्दुओं और मुस्लिमों की जनसंख्या लगभग बराबर हो जाएगी।”
हालांकि उन्होंने आगे कहा कि जो लोग ये मानते हैं कि 10 वर्षों में मुस्लिमों की जनसँख्या हिन्दुओं से अधिक हो जाएगी, वो झूठे हैं और लोगों को गुमराह करने की साज़िश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी अपने-अपने समुदायों को गुमराह करने में लगे हैं।