पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी बेल

पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। करीब दो कहीने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ से राज को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिया गया है। 50,000 रुपये के मुचलके पर उन्हें ये राहत कोर्ट ने दी है। राज पर आरोप था कि उन्होंने अश्लील कंटेंट बना कर उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जारी किया था।

पिछले सप्ताह इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा कोर्ट में 14 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी। शनिवार को बेल के लिए कोर्ट से आग्रह करते हुए राज ने कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है और पोर्न कंटेंट बनाने के मामले में उनके शामिल होने का कोई प्रमाण नहीं है। बता दें कि राज कुंद्रा को लंबी पूछताछ के बाद इस मामले में दोषी पाते हुए 19 जुलाई को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई थी। राज पर आरोप था कि उन्होंने पोर्न फिल्‍म बनवाई थी और उसे मोबाइल एप पर इसकी स्‍ट्रीमिंग की थी।

LIVE TV