महाराष्ट्र के कॉलेजों में ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस, 1 नवंबर से शुरू होगा सेशन

देश में कोरोना महामारी की जब दुसरी लहर ने अपना कहर बरपाना शुरू किया तो तमाम शिक्षण संस्थान के दरवाजे बंद कर दिए गए। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी की तीसरी आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के कॉलेजों से संबंधित एक अहम खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के कॉलेजों में नए सेशन की क्लासेस 1 नवंबर से शुरू होंगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य में ऑफलाइन क्लासेस अभी शुरू नहीं की जाएंगी। इसी के साथ शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने नए अकादमिक वर्ष को लेकर भी जानकारी दी है। उदय सामंत ने बताया कि अभी फिलहाल छात्रों की ऑनलाइन मोड में क्लासेस चलाई जाएंगी।

दरअसल महाराष्ट्र में कॉलेजों के खोलने की तारीखों का भले ही ऐलान कर दिया गया हो, लेकिन कोरोना महामारी की स्थिति के आधार पर यह कभी भी बदल सकती है। उदय सामंत ने बताया कि सरकार महाराष्ट्र के कॉलेजों को फिर से खोलने का जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले रही है, क्योंकि कई लोगों को अभी तक कोरोनावैक्सीन की पहली डोज भी नहीं मिली है।

LIVE TV