
यूपी के आगरा जनपद में माननीय की गाड़ी को धक्का लगाते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो आगरा के शमशाबाद कस्बे का बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीच सड़क पर भाजपा पदाधिकारी की गाड़ी खराब हो गई थी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों की इस जद्दोजहत का वीडियो सामने आया। भाजपा पदाधिकारी आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। जिस दौरान उनकी गाड़ी खराब हो गई।
गाड़ी खराब होने के बाद शमशाबाद में आगरा रोड पर ही पुलिसकर्मी गाड़ी को धक्का लगाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।