
शायद ही किसी ने सोचा है होगा की एक छिपकली हजारों घरों की बिजली गुल कर सकती है। साथ ही एक ट्रांसफार्मर में आग लगा सकती है। ये मालमा कही और का नहीं बल्की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। जहां एक छिपकली से हजारों घरों की बिजली चली गई और ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। मामला लखनऊ के खंड से पोषित डालीबाग स्थित तिकोनिया पार्क का है। दरअसल, यहां लगे ट्रांसफार्मर की रिंग मेन यूनिट आरएमयू में एक छिपकली प्रवेश कर गई। जिससे ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से करीब एक हजार घरों की बिजली घंटों तक गुल रही।

इस घटना से शाम साढे़ पांच बजे से सवा पांच बजे तक बिलजी का संकट बना रहा। जबकि अभियंता बिजली ठीक करने में जुटे रहे। राजभवन के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा का कहना है कि 400 केवी का ट्रांसफार्मर की आरएमयू में छिपकली के घुस जाने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे घंटों तक बिजली गुल रही। वहीं, छिपकली को निकालकर तकनीकी समस्या दूर की गई। आपकों बता दें कि पूराने लखनऊ में बिजली की कटौती से जनता परेशान रहती है। वहीं उपभोक्ता जब इसकी शिकायत करते हैं तो बिजली विभाग के कर्मचारी फोन नहीं उठाते।