झांसी : पुलिस की दबिश खत्म होते ही जमीन उगलने लगती है शराब, बड़ा सवाल- कहां से हो रही पैदावार

झांसी. सीओ सिटी राजेस कुमार के निर्देशन में एक बार फिर सीपरी बाजार थाना अंतर्गत क्षेत्र में दबिश दी गयी। दबिश के बाद यहां से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई। इसी के साथ कच्चे माल की भी बरामदगी हुई। पुलिस ने तकरीबन 4000 किलोग्राम कच्चा सामान वहां नष्ट किया।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाड़री गांव में अनगिनत बार पुलिस दबिश दे चुकी है, हर बार सैकड़ों- हजारों लीटर शराब यहां से बरामद होती है, लेकिन जब दोबारा दबिश दी जाती है तो फिर जमीन शराब उगलने लगती है। आखिर इस शराब की पैदावार हो कहां से रही है, यह एक बड़ा सवाल बन चुका है। रविवार को सीओ सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में जब कई थानों का फोर्स इस गांव में पहुंचा तो लोग सभी फरार हो चुके थे, यहां सिर्फ दो भट्टी मिली, जहां पर शराब पकाई जा रही थी। इसी के साथ वहां से तकरीबन 12 सौ लीटर शराब बरामद की गई। इसके अलावा 4000 किलोग्राम कच्चा सामान भी नष्ट कर दिया गया।

आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार यहां कार्रवाई हो चुकी है। लेकिन हर बार यहां शराब का जखीरा मिल ही जाता है। बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार अवैध शराब कारोबारियों को पुलिस का डर क्यों नहीं है, यहां पर आबकारी विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ जाती है।

LIVE TV