लाहौर। भारत का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकी भारत में आग लगाने के लिए चंदा जुटा रहा है। यह आतंकी और कोई नहीं बल्कि मुंबई हमले का मास्टर माइंड और लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद है। यह चंदा वह कश्मीर में हिंसा जारी रखने वाले आतंकवादियों के लिए जुटा रहा है।
इंसानियत का यह दुश्मन पाकिस्तान में खुलेआम शिविर लगाकर भारत में आतंक फैलाने के नाम पर लोगों से भावुक अपील करके यह कार्य कर रहा है। वह लोगों से कश्मीर में जिहाद के लिए आर्थिक मदद करने का वास्ता दे रहा है।
आतंकी सरगना ने अपने इस चंदा वसूली अभियान का नाम तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर रखा है। हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा की ओर से लगाए इन कैंपों में अंग्रेजी और उर्दू में लिखे बैनर टंगे हैं।
अंग्रेजी के बैनर में हाफिज के फोटो के साथ मोटे-मोटे अक्षरों में मूवमेंट फॉर कश्मीर लिबरेशन (एमकेएल) लिखा है। इसमें कहा गया है कि कश्मीर की आजादी के लिए लोग खुले दिल से आर्थिक मदद दें।
कैंप पाकिस्तान के कई शहरों में लगाए गए हैं। इस मुहिम में उसका दूसरा संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन भी पूरी ताकत से लगा है। उसने भी कश्मीरी स्ट्रगल फॉर फ्रीडम शीर्षक से पूरे पाकिस्तान में कैंप लगाए हैं।
इन शिविरों के बाहर लगे बैनरों में लिखा गया है कि एक कश्मीरी परिवार के राशन के लिए पांच हजार रुपये का दान करें। इसी प्रकार घायल कश्मीरियों के इलाज के लिए 20 हजार रुपये देने के लिए कहा गया है।