Afghanistan में तालिबान बना तानाशाह, अखबार में काम करने वाले 5 पत्रकारों को किया गिरफ्तार

अफगानिस्तान में हर गुजरते दिन के साथ अजीबो गरीब खबरे सामने आ रही है। तालिबान ने अभी हाल ही में पूरे अफगान पर कब्जा जमाया है। वहीं दूसरी ओर तालिबान से जुड़े लोग अब पूरे अफगानिस्तान में अलग कानून बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होते ही पत्रकारों पर जुल्म करना शुरू कर दिया है। स्थानीय चैनल टोलो न्यूज के अनुसार, काबुल के दैनिक अखबार एतिलातरोज (Etilaatroz) के लिए काम करने वाले पांच पत्रकारों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि इस कार्रवाई के पीछे की असल वजह क्या है। हालांकि तालिबान लगातार मीडिया संगठनों के प्रति सख्ती दिखा रहा है।

तालिबान ने सीधे तौर पर कहा है कि अफगान मीडिया पहले कि तरह काम कर सकता है, लेकिन साथ ही मीडिया को कुछ चेतावनी भी दी है। तालिबानी प्रवक्ता ने कहा है कि मीडिया को आलोचना करने कि अनुमति है लेकिन वह किसी का चरित्र हनन नहीं कर सकता।

तालिबान लगातार अभी भी मीडिया पर बैन लगाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने सरकारी न्यूज चैनलों से महिला एंकरों पर बैन लगा दिया था। अफगानिस्तान में कब्जे के बाद तालिबान की ओर से महिला न्यूज एंकरों की नौकरी छीनकर उनपर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया था।

LIVE TV