

तालिबान ने पंजशीर पर नियंत्रण करने का दावा कर रहा हो लेकिन उसका विद्रोही गुट नॉर्दन अलायंस ने दावा कर रहा है कि जंग अभी जारी है। उनका कहना है कि हम तबतक हार नहीं मानेंगे जब तक हमारी सांसें चलती रहेंगी। नॉर्दन अलायंस के लड़ाके तालिबान को चुनौती दे रहे हैं। तालिबान अभी भी अपने दुश्मनों से जंग लड़ रहा है। ख़बरों की मानें तो अभी भी पंजशीर घाटी में लगातार गोले-बारूदों की आवाज सुनाई दे रही है। इन धमाकों में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।
वहीं नॉर्दन अलायंस का नेतृत्व कर रहे अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और तालिबान विरोधी अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद का कहना है कि नॉर्दन अलायंस खून की आखिरी बूंद तक लड़ता रहेगा। उन्होंने दवा करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के फाइटर विमान को भी नष्ट कर दिया है। इससे पहले खबरें थीं कि पंजशीर के लड़ाकों पर तालिबान ने पाकिस्तानी जेट विमान से हमला किया, जिसमें बड़ी संख्या में नॉर्दन अलायंस के सैनिकों के मारे जाने की खबर थी।

गौरतलब है कि इससे पहले तालिबान के लड़ाके सोमवार को पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा करने का दावा किया था। बड़ी संख्या में तालिबानी लड़ाके पंजशीर में घुसकर विद्रोही गुट को खत्म करने का दावा किया और गवर्नर ऑफिस के बाहर तालिबान ने अपना झंडा फहरा दिया था। लकिन ऐसा प्रतीत होता है कि तालिबान ने जंग ख़त्म होने से पहले ही जीत का जश्न मना लिया है।