SidNaaz : बेसुध हाल में सिद्धार्थ से अंतिम बार मिलने पहुंचीं शहनाज

टीवी शो ‘बालिका वधू’ फ़ेम ऐक्टर और बिगबॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) का सुबह मुंबई के कपूर अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया हैं। उनकी उम्र महज 40 साल थी। हाल ही में उन्हे BiggBoss OTT के सेट पर एक्ट्रेस शहनाज़ कौर गिल के साथ देखा गया था। गौरतलब है कि सिद्धार्थ और शहनाज ने कई प्रोजेक्ट में साथ काम किया था और दोनों में बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। लेकिन उनकी मृत्यु ने सबको झकझोर दिया हैं।

एंबुलेंस के जरिए उनका पार्थिव शरीर सीधा ओशिविरा श्मशान घाट लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से किया जा रह हैं। ब्रह्मकुमारी समाज के दो सदस्य उनकी अंतिम यात्रा में शामिल थे। उन्हें अंतिम विदाई देने उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी लोग पहुंचे। उनकी सबसे ज्यादा करीबी सहनाज़ कौर गिल बेसुध हाल में सिद्धार्थ से अंतिम बार मिलने पहुंचीं। शहनाज की हालत देखकर आपको भी रोना आ जाएगा।

Shehnaz Gill At Siddharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं शहनाज गिल संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल

इस दौरान रो रोकर शहनाज का बहुत बुरा हाल है। तस्वीरें देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त शहनाज का खुद को संभालने बेहद मुश्किल है। बता दे शहनाज की बिगड़ती हालत को देखते हुए उनके भाई शहबाज भी मुंबई पहुंच गए हैं।

LIVE TV