अब अक्षय कुमार चले हॉलीवुड की तरफ, हैनकॉक के साथ की पार्टी

अक्षय कुमारमुंबई : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी बैक टू बैक रिलीज़ हुई फिल्मों की सफलता को शेयर करने के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी.

इस पार्टी में चार चाँद तब लग गए, जब हॉलीवुड के फेमस एक्टर विल स्मिथ पार्टी में नज़र आए.

यह भी पढ़ें; Being Salman के साथ अब आप भी बनिए चुलबुल पांडे

इस साल अक्षय की तीन फिल्में ‘रुस्तम’, हाउसफुल और ‘एयरलिफ्ट’ रिलीज़ हुई थीं.

इन फिल्मों ने धमाकेदार एंट्री की.

यह भी पढ़ें; कटरीना को और कुछ नहीं, सिर्फ प्यार चाहिए

फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.

फैंस का इन दोनों फिल्मों को बहुत प्यार मिला.

ये फिल्में 100 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो चुकी हैं.

अक्षय कुमार ने की पार्टी

खबरों के मुताबिक, विल स्मिथ ने अक्षय और ट्विंकल खन्ना के साथ अच्छा समय बिताया और उन्होंने पार्टी में बहुत एन्जॉय किया.

अक्षय ने ये पार्टी अपने सभी दोस्तों के लिए रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के सितारों की चमक भी थी.

बॉलीवुड एक्टर्स वरुण धवन, रणबीर कपूर, करण जौहर, रोहित धवन, जैकलीन, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने पार्टी में शिरकत की.

विल स्मिथ हॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं.

उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है.

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सुसाइड स्क्वाड’ में अच्छा काम किया.

यह फिल्म तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हुई थी.

 

LIVE TV