Credit और Debit Card के ऑनलाइन भुगतान पर बड़ा बदलाव, CVV से लेकर OTP तक सब जाएगा बदल

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों की सुरक्षा के लिए आए दिन कोई न कोई बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में साल 2022 में आरबीआई देश में पेमेंट से जुड़ा एक अहम नियम बदल सकता है। ताकि ठगी से बचा जा सके। अगर यह नया बदलाव होता है तो एक जनवरी 2022 से डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर हर बार कार्ड के 16 डिजिट वाले नंबर को डालना होगा। 

Debit और Credit Card क्या होते हैं, Debit और Credit कार्ड में क्या अंतर  होता है?

इसी के साथ ही अगले साल से पेमेंट गेटवे कंपनियां आपके कार्ड की जानकारी सेव नहीं कर पाएगी। यानी संशोधित नियम भुगतान एग्रीगेटर्स और व्यापारियों, जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और नेटफ्लिक्स को अपने सर्वर या डाटाबेस पर ग्राहक के कार्ड की जानकारी सेव करने से रोकते हैं। 

Galti se dusre account me amount transfer ho jaye to kya HindiBuzz

ये नियम जाएगा बदल

मौजूदा समय जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो दूसरी बार आपको केवल कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू (CVV) और वन टाइम पासवर्ड (OTP) ही डालना होता है। इसके बाद पेमेंट हो जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए नियमों के मुताबिक डेबिट या क्रेडिट कार्डधारकों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हर बार उनके कार्ड पर दर्ज 16 अंकों का नंबर डालना होगा।

यह भी पढ़ें-RBI की घोषणाओं से पहले लाल निशान पर खुला बाजार

आरबीआई के मुताबिक, ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बैंक की नई नीतियों का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। यह नियम निश्चित रूप से इन सभी की सुविधा को कम कर देगा, लेकिन इस बदलाव का उद्देश्य कार्ड की जानकारी को सुरक्षित करना और यह सुनिश्चित करना है। भुगतान ऑपरेटर सिस्टम पर डाटा संग्रहीत नहीं कर रहे हैं। मौजूदा सिस्टम से कई बार नियमों का उल्लंघन होता है और इसके साथ ही साइबर फ्रॉड का खतरा भी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्राहक के कार्ड की जानकारी उनके सिस्टम पर ही रह जाती है। यह डिजिटल लेनदेन में विश्वास को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

LIVE TV