अच्छे दिन के सपने को नरेंद्र मोदी ने बुरे दिन में बदल दिया
आजमगढ़। रविवार को आजमगढ़ जिले में ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ महारैली को संबोधित करते वक्त बसपा सुप्रीमो मायावती भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जम कर बरसीं। मायावती ने यह भी साफ कर दिया की लोगों के इस जन सैलाब को देख कर उन्हें यकीन हो गया है कि अगले साल उनकी सरकार बन रही है।
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त के भाषण में हुई पीएम मोदी से बड़ी ‘गलती’, यूएन में उठेगा मुद्दा
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोलते हुए कहा की मोदी सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों का साथ दिया है और गरीबों को नज़रअंदाज किया हैं। मोदी जी ने उत्तर प्रदेश की जनता को झूठे सपने दिखा कर ठगा है।
यह भी पढ़ें : कश्मीर शांति वार्ता का हिस्सा हो हुर्रियत कांफ्रेंस : शरद यादव
मायावती ने नरेंद्र मोदी के ही अंदाज को अपनाते हुए लोगों से पूछा कि ‘क्या वादा पूरा हुआ, मैं समझती हुं नहीं हुआ।’ बीजेपी ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन सब झूठ निकला। मायावती ने बीजेपी पर मुस्लिम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगया। उन्होंने कहा बीजेपी के लोग आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम युवाओं का शोषण कर रहे हैं।
मायावती ने उत्तर प्रदेश में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी सीएम आखिलेश यादव और उनकी समाजवाद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता इनकी चाल और चरित्र समझ चुकी है। इस सरकार को गुंडे चला रहे हैं, यहां 75 जिले हैं, जहां प्रतिदिन किसी ना किसी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना होती है।
कुछ दिनो से कहा जा रहा था कि मायावती कांग्रेस के साथ नरम बर्ताव अपना रहीं हैं लेकिन आजमगढ़ में रैली को संबोधित करते वक्त मायावती ने कांग्रेस की शीला दिक्षित पर हमला बोलते हुए कहा की शीला दीक्षित ने दिल्ली को बरबाद कर दिया था। और शीला जी ने हमेशा यूपी के लोगों को खराब बताया था। कांग्रेस ने लोगों से जो आरक्षण का वादा किया था वो भी छलावा निकला।
मायावती ने कहा, ‘विदश से काला धन नहीं लाया गया और ना ही हर व्यक्ति को 15-15 लाख रुपए मिले।’ उन्होनें आरोप लगाया कि भाजपा झूठ और गलत वादों के आधार पर सत्ता में आए, लेकिन उनका काम ना के बराबर है। मोदी जी ने अच्छे दिन के सपने को बुरे दिन में बदल दिया।