ICC Test Ranking में जो रूट ने मारी छलांग, विराट, रोहित को मिला ये स्थान

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग की घोषणा की है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को काफी फायदा हुआ है और नंबर 2 पर पहुंचने में सफल हो गए हैं। रूट ने भारत के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट में शतक लगाने का कमाल किया जिसके कारण उनकी रैंकिंग में जबदस्त फायदा हुआ है।

रूट अब न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से सिर्फ 8 प्वाइंट्स पीछे हैं। तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं। इसके अलावा नंबर 4 पर मार्नस लाबुशाने हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली का फॉर्म हाल के समय में खराब रहा है लेकिन टेस्ट रैंकिंग में उनकी जगह नंबर 5 पर बरकरार है। बात करें हिट मैन रोहित शर्मा की तो उन्हें जबरदस्त फायदा मिला है।

भले ही रोहित नंबर 6 पर हैं लेकिन उनकी रैटिंग प्वाइंट्स में बढ़ौतरी हुई है। रोहित के पास अब 773 प्वाइंट्स हैं। विराट से रोहित सिर्फ 3 प्वाइंट पीछे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा जब टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करनी शुरू की थी तो उनकी टेस्ट रैंकिंग 54 थी, पिछले 2 साल में हिट मैन में टेस्ट क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया और आज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 6 पर पहुंच गए हैं।

LIVE TV